नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने अपराधी तत्वों को टिकट ना देकर जो मिसाल कायम करने की कोशिश कर रही है उसी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में 14 ऐसे विधायकों को टिकट दिया जिनपर गंभीर अपराध दर्ज थे। नेशनल इलेक्शन वॉच की 2018 में जारी रिपोर्ट से खुलासा.. कांग्रेस ने भी दागियों को दिया था टिकट..आपको जानकर हैरानी होगी कि बीजेपी ने ही 2018 के चुनाव में 14 ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया जिनपर आईपीसी की धारा के गंभीर मामले दर्ज थे। ये सभी विधायक बन चुके हैं और इनमें से 4 तो कैबिनेट मंत्री है...चुनाव के दौरान सभी उम्मीदवारों को अपना हलफनामा पेश करना पड़ता है उसी में आपराधिक मामलों की जानकारी देना होती है.. नेशनल इलेक्शन वॉच नाम की संस्था ने इनके हलफनामें की स्टडी की और उसी आधार पर ये रिपोर्ट जारी की थी..